Siblings Missing : खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडमा गांव से सगे भाई-बहन के लापता (Missing) होने का मामला सामने आया है। गांव निवासी 18 वर्षीय रचना कुमारी और 14 वर्षीय रूपेश महतो बीते 19 दिसंबर से लापता हैं। दोनों के अचानक गायब होने से परिवार में चिंता और गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
कॉलेज और स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे घर से
लापता बच्चों के पिता राजकुमार महतो ने तोरपा थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि रचना कुमारी बिरसा कॉलेज, खूंटी और रूपेश महतो निर्मला स्कूल (Rupesh Mahato Nirmala School), डोडमा जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
लेकिन देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में की गई खोजबीन
राजकुमार महतो के अनुसार, बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले रिश्तेदारों, गांव और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद मांगी।
घरेलू विवाद का भी जिक्र
आवेदन में पिता ने यह भी उल्लेख किया है कि उनके और पत्नी के बीच घरेलू विवाद होते रहते थे। हालांकि, भाई-बहन के लापता होने के पीछे इसका कोई संबंध है या नहीं, इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
इधर, तोरपा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि भाई-बहन की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप प्रमुख संतोष कर ने भी परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।




