बकरी की मौत पर हंगामा! मालिक ने करवाया पोस्टमार्टम, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

0
25
Goat-Postmortem
Advertisement

Goat Postmortem : दुमका (Dumka) जिले के दुधानी मोहल्ले में एक बकरी (Goat) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद बकरी के मालिक मोहम्मद अंसारी ने खूब बवाल काटा।

मामला इतना बढ़ गया कि गुरुवार को मोहम्मद अंसारी नगर थाना पहुंचे और पड़ोसियों पर बकरी की हत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए शव का (Postmortem) कराने की मांग की।

जिसके बाद पुलिस ने बकरी के शव को पशुपालन विभाग भेजा, जहां से रेफरल अस्पताल और फिर जिला गव्य विभाग में पोस्टमार्टम किया गया। अब रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की उम्मीद है।

30,000 रुपये के कर्ज से शुरू हुआ विवाद

मोहम्मद अंसारी की पत्नी रीना खातून ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने पड़ोसी शबनम बीवी पर 30,000 रुपये के कर्ज को लेकर विवाद का आरोप लगाया।

रीना का कहना है कि जब उन्होंने कर्ज वापस मांगा, तो शबनम और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ झगड़ा किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि बकरी को जहर देकर मारा गया और घटना से पहले उनके घर में लगे CCTV कैमरों को भी तोड़ दिया गया।

नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।