Homeझारखंडइंजेक्शन लगाने के बाद हो गई पर्शियन बिल्ली की मौत, इलाज में...

इंजेक्शन लगाने के बाद हो गई पर्शियन बिल्ली की मौत, इलाज में लापरवाही बरतने का…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Dumka Persian Cat: दुमका रेफरल पशु अस्पताल में रविवार को सुई लगाने के बाद पर्शियन बिल्ली (Persian Cat) की मौत हो गई। स्वजन ने डॉक्टर और Compounder पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुधानी निवासी अब्दुल फिरोज के बेटे नदीम ने लगभग चार माह पूर्व कोलकाता से एक Persian Cat खरीदी। दो माह की इस बिल्ली को बड़े ही अरमान से घर लाकर पालपोश कर बड़ा किया। पालतू होने के कारण परिवार के एक सदस्य के रूप में उसकी परवरिश हुई।

रविवार की सुबह बुखार होने की वजह से बिल्ली की तबीयत बिगड़ गई। अब्दुल नदीम उसे इलाज के लिए रेफरल पशु अस्पताल ले गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. विद्या भूषण ने जांच करने के बाद चार सुई लिख दी। नदीम बाहर से सुई खरीदकर लाया।

कंपाउंडर सुरेंद्र ने सभी सुई बिल्ली को लगा दी। Injection लगते ही बिल्ली की तबीयत और बिगड़ गई। बिल्ली के स्वामी का कहना है कि दस मिनट के अंदर बिल्ली के मुंह से झाग आने लगा।

इसके बाद मुंह से खून आया और तड़पकर मर गई। आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही और कंपाउंडर के गलत तरीके से Injection लगाने के कारण बिल्ली की मौत हो गयी।

इसके बाद स्वजन बिल्ली को लेकर नगर थाना पहुंचे और अब्दुल नदीम ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर और Compounder पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...