ED on Alamgir Alam : 14 मई यानी मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) से ED पूछताछ करेगी।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल के सामने मंत्री को बैठाकर बयान दर्ज किया जा सकता है। ED ने संजीव कुमार लाल के रिमांड को भी बढ़वाया है।
ED ने कोर्ट में दिए Remand Petition में बताया है कि अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य विभाग में वीरेंद्र राम व संजीव कुमार लाल के अलावे कई अन्य अधिकारियों की भूमिका भी कमीशन के कलेक्शन और बंटवारे में सामने आई है।
आगे इसका अनुसंधान किए जाने की बात ED ने कोर्ट को बताई है। ED ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मिले डिजिटल डिवाइस, कागजात व साक्ष्यों का मिलान किया जा रहा है।
ED ने कोर्ट को बताया है कि उच्च पदस्थ लोगों के कहने पर संजीव लाल ठेकों को मैनेज करने में प्रभावी भूमिका में होता था। ठेके मैनेज होने के बाद उसके द्वारा कमीशन वसूली की जाती थी। इसके बाद Commission की तय राशि सरकार में बैठे उच्च पदस्थ लोगों तक जाती थी।


