भारत

बिजली विभाग में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर जलकर खाक, मची भगदड़

रायपुर के कोटा में शुक्रवार को बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) के दफ्तर में अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई।

Fire in Electricity Department : रायपुर के कोटा में शुक्रवार को बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) के दफ्तर में अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई।

आग के भीषण रूप को देखकर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बदहवास बाहर की ओर भागने लगे।

वहीं, आगलगी की सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग (Electricity Department) के सब डिवीजन परिसर में अचानक आग लग गई। आग के कारण वहां रखे Transformer पर जोरदार धमाका हुआ।

इसके बाद आसपास के घरों में भी फैल गया। जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि आग Short Circuit के कारण लगी है ।

आग इतनी भीषण थी कि लंबी-लंबी लपटों के अलावा धुएं का गुबार उठता दिख रहा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भीषण आग से कई Transformer जल कर खाक हो गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker