झारखंड

इस विषय की शुरू हो गई प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा, रांची के 6 सेंटर पर…

मात्र 10% रही उम्मीदवारों की उपस्थिति, 30 अप्रैल तक चलेगा एग्जाम

JSSC Asst Teacher Exam : Jharkhand में लंबे समय के बाद प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता के तहत हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी। Ranchi के छह केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा ली गयी।

परीक्षा में लगभग 10 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी, उक्त संबंधित अभ्यर्थियों में से पेपर-दी अंतर्गत हिंदी विषय चयन करनेवाले गैर पारा अभ्यर्थियों के पेपर-दो और पेपर- तीन की परीक्षा दो मई व तीन मई को आयोजित की जायेगी, आयोग द्वारा शेष पत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam) के माध्यम से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति की जायेगी।

JSSC के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद व बोकारों स्थित केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही। आगे भी इसी तरीके से परीक्षा जारी रहेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker