HomeUncategorizedElon Musk ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बुलाया वापस

Elon Musk ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बुलाया वापस

Published on

spot_img

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने शुक्रवार को करीब आधे कर्मचारियों को बाहर कर दिया था।

दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk (एलन मस्क) के ट्विटर का मालिक बनने के बाद शुक्रवार को कंपनी के आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इससे हजारों लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए थे।

भारत में तो मस्क ने ट्विटर की लगभग पूरी टीम को ही बाहर कर दिया था। अब ट्विटर, निकाले गए कुछ कर्मचारियों (Employees) को वापस बुला रही है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी मैनेजमेंट (Company Management) ने कुछ लोगों को जल्दबाजी में निकाल दिया था। अब कंपनी को अहसास हो रहा है कि मस्क के विजन को आगे बढ़ाने के लिए इन कर्मचारियों की जरूरत है। यही वजह है कि उनको वापस बुलाया जा रहा है।

मस्क ने ट्विटर को खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील पिछले महीने के अंत में पूरी की थी। इसके साथ ही वह Action में आ गए थे। पहले उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agarwal) समेत चार टॉप अधिकारियों को बाहर किया।

मस्क ने बचे कर्मचारियों को दिनरात काम करने को कहा

उसके बाद उन्होंने कंपनी के बोर्ड को खत्म करके कमान पूरी तरह अपने हाथ में ले ली थी। मस्क इतने पर ही नहीं रुके। कंपनी ने शुक्रवार को करीब 3,700 कर्मचारियों को निकाल दिया था।

अमेरिका में कुछ कर्मचारियों (Employees) ने इसे अदालत में चुनौती भी दी है। अब कंपनी को अहसास हुआ कि मैनेजमेंट ने जल्दबाजी में कार्रवाई की है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मस्क ने शुक्रवार को कर्मचारियों की छंटनी के बाद ट्वीट किया था, जहां तक ट्विटर के वर्कफोर्स में कमी की बात है तो कंपनी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

उसे रोजाना 40 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है। निकाले गए कर्मचारियों को तीन महीने के सेवरेंस पैकेज (Severance Package) का ऑफर दिया गया है जो कानूनी बाध्यता से 50 फीसदी अधिक है।

सूत्रों का कहना है कि ट्विटर में अब 3700 कर्मचारी रह गए हैं। छंटनी से पहले कंपनी में करीब 7500 कर्मचारी काम कर रहे थे। मस्क ने बचे कर्मचारियों को दिनरात काम करने को कहा है।

भारत में पेड ब्लू टिक सर्विस एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी

हालत यह है कि कुछ कर्मचारी ऑफिस (Staff Office) में ही रात गुजार रहे हैं। ट्विटर ने पिछले हफ्ते नया ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान निकाला था। इसके मुताबिक ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को हर महीने आठ डॉलर देने होंगे।

ट्विटर ने मिडटर्म इलेक्शन (Midterm Election) तक इस योजना को टाल दिया है। अमेरिका में आठ नवंबर को मिडटर्म इलेक्शन होना है। यूजर्स और कर्मचारियों ने आशंका जताई थी कि इन चुनावों में ट्विटर की योजना का दुरुपयोग हो सकता है।

इस बीच मस्क ने कहा है कि भारत में पेड ब्लू टिक सर्विस (Paid Blue Tick Service) एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी। भारत में फीस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अभी 7.99 डॉलर यानी 655 रुपये प्रति माह के चार्ज पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Blue Tick Subscription) पांच देशों के लिए शुरू हुआ है। इनमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन शामिल हैं।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...