OTT पर देखिए ये लेटेस्ट मजेदार फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर …

अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट और मजेदार शो देखना चाहते हैं तो बॉलीवुड से लेकर साउथ और कोरियन सिनेमा तक के कई बढ़िया शोज इस हफ्ते OTT Olatform पर आ गए हैं।

Digital Desk

Latest Funny movies and Web Series on OTT : अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट और मजेदार शो देखना चाहते हैं तो बॉलीवुड से लेकर साउथ और कोरियन सिनेमा तक के कई बढ़िया शोज इस हफ्ते OTT Olatform पर आ गए हैं।

तो आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शानदार शो की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको खुब मजा आने वाला है।

‘तिकड़म’

‘महारानी’ फेम एक्टर अमित सियाल की फिल्म ‘तिकड़म’ इस हफ्ते OTT पर आ गई है। डायरेक्टर विवेक अंचलिया की बनाई इस फिल्म में एक पिता की कहानी को दिखाया गया है, जिसे उत्तराखंड के अपने गांव को छोड़कर पैसे कमाने शहर जाना होगा। ये फिल्म आप जियो Cinema पर देख सकते हैं।

‘पचिंको’ 2

एपल TV की कोरियन ड्रामा सीरीज ‘पचिंको’ का सीजन 2 भी इस हफ्ते रिलीज हो गया है। इस हिट हिस्टोरिकल ड्रामा शो को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस सीरीज को राइटर मिन जिन-ली की इसी नाम की किताब पर बनाया गया है। इसमें एक कोरियन परिवार की 1915 से 1989 तक जी हुई जिंदगी की कहानी दिखाई गई है।

‘रायन’

सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘रायन’ का इंतजार फैंस को काफी वक्त से था। अब ये Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी पर आधारित है, जो अपने परिवार के दर्दनाक मर्डर का बदला लेने निकलता है। न्याय की खोज का उसका सफर उसे अंडरवर्ल्ड की खतरनाक गलियों में ले जाता है।

‘द फ्रॉग’

नई कोरियन सीरीज ‘द फ्रॉग’ एक सस्पेंस थ्रिलर है। डायरेक्टर मो वान-ली की बनाई सीरीज की कहानी कुछ आम लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में अनजान मेहमानों के आगमन के बाद तूफान खड़ा हो जाता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘फॉलो कर लो यार’

इंटरनेट स्टार उर्फी जावेद की सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसे Amazon Prime Videoपर देखा जा सकता है। ये एक रियलिटी शो है, जिसमें आप उर्फी को ग्लैमर की दुनिया में मुश्किलों का सामना करते और अपनी जिंदगी को जीते देखेंगे।

‘कल्कि 2898 एडी’

प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी अब डिजिटल दुनिया में दस्तक दे चुकी है। डायरेक्टर नाग आश्विन की इस सुपरहिट फिल्म को आप Amazon Prime Video और नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखा सकते हैं। फिल्म की कहानी महाभारत से प्रेरित है। इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, शाश्वत चटर्जी संग अन्य सितारे हैं।

‘एंग्री यंग मेन’

प्राइम वीडियो पर जावेद अख्तर और सलीम खान की हिट जोड़ी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘Angry Young Men’ भी इसी हफ्ते स्ट्रीम हुई है। तीन Episode वाली इस सीरीज में दोनों की बतौर स्क्रीनराइटर जर्नी को दिखाया गया है। इसमें आप सलीम-जावेद की जोड़ी के बनने, उनकी Personal Life और जोड़ी के टूटने की कहानी को देख सकते हैं।