झारखंड

रामगढ़ में गोदाम में लगी भीषण आग, 1.5 करोड़ का सामान जलकर हुआ राख

रामगढ़: शहर के बिजुलिया तालाब के समीप दीनबंधु नगर में कुरकुरे चिप्स के गोदाम में शनिवार को भीषण आग (Fire In Godown) लग गई।

इस अग्निकांड में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार रोड नंबर 2 में सरल चौधरी (Saral Chowdhary) का गोदाम था, जिसमें कुरकुरे और चिप्स भरे पड़े थे।

आग की लपटें काफी तेज उठने लगी

शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से गोदाम में आग लगी और पूरा सामान धू-धू कर जलने लगा। अधिकतर सामान प्लास्टिक के पैकेट में था, जिसकी वजह से आग की लपटें काफी तेज उठने लगी।

सरल चौधरी के स्टाफ ने बताया कि शार्ट सर्किट (Short Circuit) के वजह से हो सकता है आग लगी है। लगभग डेढ़ करोड का सामान जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मी विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने बताया कि 2 घंटे से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker