जमीन विवाद में हुई मारपीट, एक की मौत

0
18
Fight
Advertisement

हजारीबाग : जिला के कोर्रा थाना (Korra Thana) क्षेत्र स्थित नगवां में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई।

9 अप्रैल को हुई मारपीट में घायल होने के बाद नगवां निवासी 50 वर्षीय देवकी राम को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई

मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि 9 अप्रैल को जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी प्रदीप राम और मनोज राम के साथ मारपीट हुई थी।

जिसमें देवकी राम घायल हो गए थे। परिजनों ने यह भी बताया कि मारपीट के समय ही थाने में खबर की गई थी, लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है लेकिन अब तक उस पर संज्ञान नहीं लिया गया है।