बिहार

BJP विधायक रश्मि वर्मा पर पर प्राथमिकी दर्ज

बेतिया: पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला के BJP MLA सह जानकी संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय की शाषी निकाय की अध्यक्ष रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) के विरुद्ध शिकारपुर थाने में FIR दर्ज की गयी है।

प्रभारी शिक्षक ने भाग कर अपनी जान बचाई

घटना 17 जनवरी की है। FIR कालेज के प्राचार्य ब्लॉक रोड निवासी शितांषु कुमार ने दर्ज कराई है। इसमें विधायक के अलावे पूर्व प्रभारी प्राचार्य अभयकांत तिवारी समेत 25-30 अज्ञात को आरोपित किया गया है।

आरोप है कि वे अवकाश लेकर पटना (Patna) अपने अधिवक्ता से मिलने गए थे और महाविद्यालय का प्रभार शिक्षक विवेक पाठक को दिया था।

घटना के दिन उन्हें सूचना मिली की सभी आरोपित महाविद्यालय में घुस आए और महाविद्यालय में भीड़ आता देख प्रभारी शिक्षक ने भाग कर अपनी जान बचाई।

BJP विधायक रश्मि वर्मा पर पर प्राथमिकी दर्ज-FIR lodged against BJP MLA Rashmi Verma

उन पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे: रश्मि

सभी के चले जाने के बाद शिक्षक ने जानकरी दी कि MLA समेत अन्य ने मिलकर प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों का ताला तोड़ कर कार्यालय कक्ष (Office Room) से ढेरों कागजात और प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ कर उनके रखे गए कागजात (Documents) व अन्य सामान अपने साथ लेकर चले गए।

इधर MLA रश्मि वर्मा ने बताया कि अपने आप को प्राचार्य बताने वाले व्यक्ति ने अपना मानसिक संतुलन (Composure) खो दिया है। विकास कार्यों को बढ़ावा देने के चलते उन पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। वे प्राचार्य अभयकांत तिवारी के साथ महाविद्यालय गई थी। सभी आरोप निराधार हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker