रांची: तुबेत इलाके में स्थित मां अंबे कंपनी के चेक पोस्ट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी पर बीती रात करीब 10:30 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी राहुल दुबे गिरोह ने ली है। घटना के बाद गिरोह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है, जिसमें पूरे मामले का जिक्र किया गया है।
सुरक्षाकर्मी को बनाया गया निशाना
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरोह के शूटरों ने चेक पोस्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। गिरोह का दावा है कि उन्हें पहले से निर्देश दिए गए थे कि कंपनी को सुरक्षा देने वाले व्यक्ति को खत्म करना है। हालांकि, फायरिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी हमलावरों को देखकर मौके से भागने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई।

गिरोह ने बताया आखिरी चेतावनी
राहुल दुबे गिरोह ने इस घटना को कंपनी के लिए आखिरी चेतावनी बताया है। गिरोह ने सख्त शब्दों में कहा है कि कंपनी और उससे जुड़े सभी लोगों को अब गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। गिरोह का कहना है कि अब चेतावनी देने का समय खत्म हो चुका है।
कंपनी से जुड़े लोगों को खुली धमकी
गिरोह ने साफ तौर पर धमकी दी है कि अगर कोई भी ट्रांसपोर्टर कंपनी में अपनी गाड़ी देता है या कोई मुंशी, मैनेजर अथवा मजदूर वहां काम करता पाया गया, तो उसकी जान की जिम्मेदारी उसकी खुद की और कंपनी की होगी। इस बयान से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बात नहीं मानी तो बम से हमला करने की चेतावनी
प्रेस विज्ञप्ति में गिरोह ने यह भी कहा है कि वे पहले भी कई बार काम बंद करने की चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। इसी वजह से अब उनके पास दया की कोई जगह नहीं बची है। गिरोह ने चेतावनी दी है कि अगली बार बातचीत गोलियों से नहीं, बल्कि सीधे बम से होगी।
इलाके में बढ़ी चिंता
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और कंपनी से जुड़े कर्मचारियों में डर का माहौल है। लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




