Flag Hoisting on Republic Day : मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) को लेकर आधिकारिक सूची जारी कर दी है।
इस सूची में बताया गया है कि राज्य के अलग-अलग जिलों में कौन मंत्री ध्वजारोहण करेंगे।

यह व्यवस्था हर साल की तरह इस बार भी की गई है, ताकि सभी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) सही ढंग से आयोजित हो सके।
सरकार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सभी मंत्री अपने-अपने निर्धारित जिलों में जाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इससे राज्य के हर जिले में गणतंत्र दिवस का उत्साह और बढ़ेगा।
किस जिले में कौन मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
जारी सूची के अनुसार, राधाकृष्ण किशोर डालटनगंज में झंडोत्तोलन करेंगे।
दीपक बिरूआ चाईबासा में ध्वजारोहण करेंगे।
गुमला में यह जिम्मेदारी चमरा लिंडा को दी गई है।
पाकुड़ में संजय प्रसाद यादव, जामताड़ा में इरफान अंसारी और देवघर में हफीजुल हसन झंडोत्तोलन करेंगे।
अन्य जिलों की जिम्मेदारी
गोड्डा में दीपिका पांडेय सिंह, बोकारो में योगेंद्र प्रसाद, गिरिडीह में सुदिव्य कुमार और लोहरदगा में शिल्पी नेहा तिर्की ध्वजारोहण करेंगी।
इस तरह राज्य के सभी जिलों में Republic Day Celebration पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।




