खेल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लिया संन्यास

नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान (Former Australian Test Captain) टिम पेन (Tim Paine) ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

टिम पेन ने क्वींसलैंड (Queensland) के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड मैच (Marsh Sheffield Shield Match) की समाप्ति के बाद यह घोषणा की।

पेन ने 2018 से 2021 तक Australia की 23 टेस्टों में कप्तानी की। उन्होंने कुल 35 टेस्ट खेले।

वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 46वें टेस्ट कप्तान बने जब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के 2018 दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लिया संन्यास Former Australian Test captain Tim Paine retires

कप्तानी से दे दिया था इस्तीफा

हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में कप्तानी (Captain) से इस्तीफा दे दिया था जब यह पता चला था कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे।

पेन ने 2005 में पदार्पण करने के बाद से 18 वर्षों तक तस्मानिया का प्रतिनिधित्व किया और 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले।

उनके आखिरी मुकाबले में तस्मानिया और क्वींसलैंड के कप्तान होबार्ट में चौथे दिन चायकाल पर मैच समाप्त करने को तैयार हो गए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लिया संन्यास Former Australian Test captain Tim Paine retires

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 35 वनडे

38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे।

पेन ने 2010 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लॉर्डस में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 के औसत से 1534 रन बनाये और विकेट के पीछे 157 शिकार किये। उन्होंने Australia के लिए 35 वनडे भी खेले।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker