हजारीबाग के पूर्व SDO अशोक कुमार ने दायर की अग्रिम जमानत अर्जी

0
27
Former Hazaribagh SDO Ashok Kumar
#image_title
Advertisement

Former SDO Ashok Kumar filed Anticipatory Bail Application: हजारीबाग के पूर्व SDO अशोक कुमार (Former SDO Ashok Kumar) ने उनपर दर्ज मामले में अग्रिम जमानत के लिए सिविल कोर्ट में याचिका दर्ज की है।

उन्होंने बुधवार को अग्रिम जमानत याचिका प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) के न्यायालय में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया है।

यह मामला लोहसिंघना थाना से संबंधित है। इसमें हत्या (Murder) का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। विदित हो मामला दर्ज होने के बाद SDO की पत्नी अनीता देवी की मौत 26 दिसंबर को रांची में हो गयी थी। उनके भाई राज कुमार राजू के बयान पर मामला मौत से पहले ही दर्ज किया गया था।