Four-day Anand Mela in Doranda: में झारखंड सशस्त्र पुलिस की प्रथम वाहिनी जैप वन (JAP One) के 146वें स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में चार दिनों तक चलने वाले आनंद मेले का शुभारंभ सोमवार को किया गया।
इस रंगारंग मेले का उद्घाटन राज्य के पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मेला परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रिया दुबे, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सह जैप कमांडेंट राकेश रंजन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जैप वन की गौरवशाली परंपरा और इसके इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया।
गोरखा बटालियन के रूप में पहचानी जाने वाली यह इकाई आज जैप वन के नाम से जानी जाती है और अपनी बहादुरी तथा अनुशासन के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।
देश–विदेश की संस्कृति और स्वाद से सजा मेला
आनंद मेले में 100 से अधिक Stall लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। इन स्टॉलों में जैप वन की 14 कंपनियों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, नेपाल, दार्जिलिंग और बंगाल सहित कई अन्य शहरों की झलक देखने को मिल रही है।
मेले में बिहार की प्रसिद्ध खुरमा, दार्जिलिंग की खुशबूदार चाय और नेपाल के मसालों जैसे पारंपरिक उत्पादों की खास दुकानें लगाई गई हैं।
इसके अलावा वाहिनी की सभी 14 कंपनियों ने अपनी-अपनी संस्कृति, पारंपरिक खान-पान और खास व्यंजनों से जुड़े स्टॉल भी सजाए हैं। यहां आने वाले लोग अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति और स्वाद का आनंद एक ही जगह पर ले सकते हैं।
परिवार और बच्चों के लिए खास आकर्षण
मेले में महिलाओं के
परिधान, बच्चों के खिलौने, मेकअप सामग्री, घर की रोजमर्रा की जरूरतों और सजावट से जुड़े कई स्टॉल लगाए गए हैं। यही कारण है कि यह मेला परिवार के सभी सदस्यों के लिए खास बन गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों के लिए यहां कुछ न कुछ देखने और खरीदने को मिल रहा है।
छात्र की भाषा में कहें तो यह मेला सिर्फ खरीदारी का ही नहीं, बल्कि सीखने और अलग-अलग संस्कृतियों को जानने का भी अच्छा मौका है।
चार दिनों तक चलने वाला यह आनंद मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन और उत्सव का सुंदर संगम बनकर उभरा है।




