Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना में पलामू जिले के पांकी प्रखंड में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्थानीय जनवितरण प्रणाली (PDS) डीलर केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे सौरभ कुमार ने सौरभ कुमारी बनकर पिछले छह महीनों से योजना की राशि हड़प ली।
लाभुकों की सूची में सौरभ कुमारी के पिता का नाम केदार साव दर्ज है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 2651001500008488 में सौरभ कुमार और उनके पिता केदार प्रसाद गुप्ता का नाम है।
बैंक मैनेजर का बयान
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने पुष्टि की कि सौरभ कुमार के खाते में नियमित रूप से मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर हो रही थी। योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन सौरभ ने फर्जी तरीके से महिला के नाम पर यह लाभ उठाया।
सामाजिक सुरक्षा निदेशक विक्रम आनंद ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि सौरभ कुमार से पूरी राशि की रिकवरी की जाएगी। साथ ही, जांच के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
आरोपियों से संपर्क नाकाम
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सौरभ कुमार और उनके पिता केदार प्रसाद गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर 7979852076 पर बार-बार कॉल काट दी गई।
पहले भी सामने आए हैं फर्जीवाड़े
पलामू में मंईयां सम्मान योजना में यह पहला फर्जीवाड़ा नहीं है। इससे पहले भी कई अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें गलत लाभुकों को राशि ट्रांसफर की गई।
चतरा जिले में 52,293 लाभुकों को साधन-संपन्न और नौकरीपेशा होने के कारण सूची से हटाया गया था। पलामू में भी प्रशासन ने पहले की शिकायतों पर कार्रवाई की है, लेकिन इस तरह के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं।


