झारखंड में नाबालिग डांसर के साथ गैंगरेप

0
16
dancer gangrape deoghar
Advertisement

देवघर: देवघर में स्टेज शो (Stage Show) करने जा रही दुमका की नाबालिग डांसर (Minor Dancer) के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म (Dancer Gang Rape) किया।

जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के आरोपियों ने मां और बेटी को उठाकर जंगल में ले जाकर मां के सामने ही बेटी के साथ Rape किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन

इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों (Accused) ने पीड़िता के मां की पिटाई भी कर दी। इस संबंध में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट (SP Subhash Chandra Jat) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पीड़िता (Victim) की मां ने दावा किया है कि पुलिस चाहती तो घटना को रोक सकती थी क्योंकि घटना के समय ही पेट्रोलिंग वाहन को रोक कर मामले की जानकारी उन्होनें पुलिसवालों को दी थी।

लेकिन बावजूद इसके पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों (Patrolling Policemen) नें यह कहते हुए मदद करने से इंकार कर दिया कि तुम लोगों का यह पेशा है।