झारखंड

सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के आइजी पहुंचे गिरिडीह

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा और अभियान को गति देने की योजना को लेकर सीआरपीएफ के आईजी महेश्वर दयाल तथा झारखंड पुलिस के आईजी साकेत कुमार सिंह गुरूवार को गिरिडीह पहुंचे।

इस दौरान दोनों आला अधिकारियों ने नव निर्मित सीआरपीएफ कैंप का जायजा लिया।

उन्होंने कैंप के अधिकारियों और जवानों से बातचीत की और कैंप का नया लोकेशन भी देखा। अधिकारी पारसनाथ पहाड़ भी गए।

पारसनाथ पहाड़ पर कैंप का विस्तार करने के लिए स्थानों का चयन किया गया।

आईजी ने निरीक्षण के बाद मधुबन के कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों साथ बैठक की।

बैठक में हाल के नक्सली गतिविधियों और उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

क्षेत्र में विकास योजनाओं की स्थिति के संदर्भ में भी आईजी ने जानकारी ली।इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश भी अधिकारियों को दिया गये।

बैठक के दौरान गिरिडीह के एसपी अमित रेणू, सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट अच्युतानंद यादव, एएसपी गुलशन तिर्की, सीआरपीएफ अधिकारी मूलचन्द, अनिल कुमार पुनिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker