गोड्डा में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक घायल

0
20
Advertisement

गोड्डा: गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस पलट (Bus Accident) गई है।

हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।

सड़क हादसा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में पीरपैंती मुख्य मार्ग NH – 133 पर हुआ है। यह यात्री बस मंडल जसीडीह से तीन पहाड़ के लिए जा रही थी।

godda-horrific-road-accident-passenger-bus-crashes-more-than-a-dozen-injured - गोड्डा में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक घायल NEWS AROMA

बस में 25 से 30लोग थे सवार

इसी बीच अचानक योगिनी स्थान बारकोप मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सड़क से नीचे डायवर्सन में जा गिरी। घटना में कई बस यात्री घायल हो गए है, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

godda-horrific-road-accident-passenger-bus-crashes-more-than-a-dozen-injured - गोड्डा में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक घायल NEWS AROMA

पथरगामा थाना प्रभारी गौतम कश्यप ने बताया कि एक यात्री बस सड़क दुर्घटना (Road accident) का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में 25 से 30लोग सवार थे, जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई है, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है।

चारों घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है। जिन लोगों को हल्की चोटें आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।