Uncategorized

सोने में 43 रुपये की गिरावट, चांदी 62 रुपये टूटी

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 43 रुपये की गिरावट के साथ 51,227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

वहीं चांदी की कीमत भी 62 रुपये टूटकर 62,393 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की तर्ज पर चांदी की कीमत भी 62 रुपये लुढ़ककर 62,393 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,455 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,871 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.24 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,871 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।

डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बांड आय बढ़ने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा। यह 1,900 डॉलर प्रति औंस के नीचे एक सीमित दायरे में बनी रही।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker