Government Building Freed from illegal Occupation : रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) अपने क्षेत्र में स्थित सरकारी और सामुदायिक भवनों की लगातार जांच कर रहा है।
इसी क्रम में वार्ड संख्या-22 के गद्दी मोहल्ला, हिंदपीढ़ी इलाके में एक सरकारी भवन पर लंबे समय से अवैध कब्जा होने का मामला सामने आया है।
यह भवन नगर निगम की जमीन पर बना हुआ था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था।
शादी-ब्याह और निजी कार्यक्रमों के लिए हो रहा था उपयोग
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस सरकारी भवन में “मिल्ली सेंटर हॉल” के नाम से शादियां और अन्य निजी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे।
कई बार भवन का मुख्य गेट बंद रखा जाता था, जिससे आम लोग अंदर नहीं जा पाते थे। इतना ही नहीं, कार्यक्रमों के नाम पर लोगों से पैसे भी वसूले जा रहे थे, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है।
नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई
5 जनवरी 2026 को Ranchi Municipal Corporation के प्रशासक Sushant Gaurav के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सरकारी भवन को कब्जा मुक्त कराया और पूरे परिसर की स्थिति का निरीक्षण किया ।
जांच में पाया गया कि भवन की हालत बेहद खराब थी । शौचालय जर्जर थे, साफ-सफाई नहीं थी और आसपास अवैध ठेले भी लगे हुए थे।
पुराना भवन हटाकर बनेगा नया सामुदायिक भवन
नगर निगम ने निरीक्षण के बाद यह फैसला लिया है कि इस पुराने और जर्जर भवन को हटाया जाएगा। इसकी जगह एक नया और बेहतर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, जो पूरी तरह से आम लोगों के उपयोग के लिए होगा।
इस भवन का संचालन आगे से रांची नगर निगम खुद करेगा, ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी और कम खर्च में इसका लाभ मिल सके।
गलत इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
नगर निगम ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकारी भवन जनता के लिए होते हैं, न कि किसी व्यक्त के निजी फायदे के लिए ।
जहां भी सरकारी संपत्ति (Government Property) का गलत इस्तेमाल पाया जाएगा, वहां इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।
यह कदम शहर में सार्वजनिक संसाधनों को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।




