झारखंड

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : पलामू के नोडल पदाधिकारी पहुंचे चैनपुर के बरांव

मेदिनीनगर: पिछले साल लगाये गये शिविर में लोगों को अप्रत्याशित लाभ दिया गया। इसी से प्रेरित होकर यह अभियान (Campaign) दोबारा चलाया जा रहा है।

यह बातें Palamu और Gadwa के नोडल पदाधिकारी सह महिला बाल विकास (Women and Child Development) एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (Social Security Department) के सचिव कृपानंद झा ने कही।

वे गुरुवार को चैनपुर के बरांव में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पेंशन के कम आवेदन आ रहें हैं

उन्होंने कहा कि इस बार के शिविर में पिछले साल के शिविर के मुकाबले पेंशन (Pension) के कम आवेदन आ रहें हैं।

इससे साफ जाहिर है कि अधिकांश लोगों का पेंशन पिछले साल के शिविर में ही बनाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

अपना निबंधन कराके पर्ची जरूर लें

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शिविर में ही आपके सारे कामों को निपटा दिया जाए लेकिन कई ऐसे कार्य होते हैं जो टाइम टेकिंग होते है ऐसे सभी कार्यों को भी एक महीने के भीतर निपटा दिया जायेगा।

ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि आप सभी लोग अपना निबंधन कराके पर्ची जरूर लें ताकि आप अपने एप्लीकेशन (Application) को कभी भी ट्रैक कर पायें।

सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया

उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने शिविर में आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी आवश्यक कागजातों के साथ संबंधित स्टॉल पर संपर्क करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह ने किया।

इसके पूर्व सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker