झारखंड

रांची में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, पुलिस मुस्तैद

रांची: Jharkhand की राजधानी रांची में रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम मुस्तैद रही। रांची DC राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची किशोर कौशल अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पर जिला प्रशासन के मंच से शोभायात्रा की लगातार मॉनिटरिंग (Monitoring) करते रहे।

11 सौ अखाड़ों की शोभायात्रा

राजधानी रांची का मेन रोड (Main Road) लगभग दो बजे से ही महावीरी अखाड़ों के जुलूस से पट गया।

Albert Ekka Chowk में लगभग 11 सौ अखाड़ों की शोभायात्रा पहुंचेगी। कई जगहों की शोभायात्रा मेन रोड पहुंच चुकी है।

यह शोभायात्रा ओवरब्रिज स्थित निवारणपुर महाबीर मंदिर परिसर तब जाएगी।

मेन रोड में प्रवेश बंद

दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में प्रवेश बंद कर दिया गया है।

SSP आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक (Shaheed Chowk), अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से Albert Ekka Chowk, चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (Taxi Stand) की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker