The person who threatened Zeeshan arrested in Noida: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस आरोपित गुरफान खान (20) को मुंबई ला रही है।
पुलिस के अनुसार बांद्रा पूर्व में स्थित उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar की राकांपा के नेता जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में शुक्रवार को एक धमकी भरा फोन आया था।
धमकी देने वाले गुरफान खान गिरफ्तार
फोनकर्ता ने जीशान सिद्दीकी और फिल्म अभिनेता सलमान खान को रंगदारी की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जीशान के कार्यालय में काम करने वाले पदाधिकारी ने इस धमकी की रिपोर्ट निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के विरुद्ध दर्ज करवायी।
पुलिस ने फोन काल की जांच शुरू की और आरोपित के नोएडा में छिपे होने का पता चला। इसके बाद मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार को धमकी देने वाले गुरफान खान (Gurfan Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।




