Hemant Soren and Kalpana Soren left for Spain-Sweden : CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 11 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को स्पेन और स्वीडन की यात्रा के लिए केंद्र सरकार से गुरुवार को मंजूरी मिल गई।
सीएम सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन समेत प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल को सुबह नई दिल्ली से स्पेन के लिए रवाना होगा और 27 अप्रैल तक स्वदेश लौटेगा। इसके लिए सीएम गुरुवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। प्रतिनिधिमंडल स्पेन के मैड्रिड और बार्सिलोना में 22-23 अप्रैल को खनन, स्टील और कृषि क्षेत्र की कंपनियों से मिलेगा, जबकि 25-26 अप्रैल को स्वीडन के गोथेनबर्ग में क्लीन एनर्जी और उद्यमियों के साथ बैठक करेगा।
अक्षय ऊर्जा, खनन, हरित औद्योगिक प्रथाएं, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उन्नत खाद्य प्रसंस्करण पर निवेशकों व उद्यमियों से चर्चा होगी।
इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल महिला सशक्तीकरण, जेंडर बजट, महिला उद्यमिता, लिंग समानता और महिला स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में प्रगतिशील प्रथाओं का अध्ययन करेगा। प्रवासी भारतीयों को भी झारखंड में उद्योग स्थापित करने और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन (TFSJT) के अध्यक्ष एके रस्तोगी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, JSMDC के एमडी राहुल कुमार सिन्हा, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, JIIDCO के एमडी वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक प्रणव पॉल और सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं।
इस दौरे से झारखंड को निवेशक केंद्र के रूप में स्थापित करने और हरित ऊर्जा, टेक्नोलॉजी व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशने की उम्मीद है।




