भारत

गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah  ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर देश भर में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई का जाएजा लिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर हुई छापेमारी (Raid) के बीच हुई इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आतंकवाद के संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारियों (Senior Officers) की मानें तो शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में PFI से जुड़े परिसरों में की जा रही छापेमारी और आतंकवाद के संदिग्धों के खिलाफ की कार्रवाई पर चर्चा की गई।

इस उच्चस्तरीय बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, NIA के महानिदेशक Dinkar Gupta समेत शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

एक साथ 12 राज्यों में छापेमारी

उल्लेखनीय है कि NIA की अगुवाई में कई एजेंसियों ने गुरुवार को सुबह 12 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में Terrorism के वित्त पोषण (Funding) में कथित तौर पर शामिल PFI के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

NIA और ED ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, Tamil Nadu  समेत 12 राज्यों में छापेमारी की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker