ऑटो

Honda देश के 239 शहरों में लगाया सर्विस कैंप

नई दिल्ली: होंडा (Honda) भारत के 239 शहरों में सर्विस कैंप (Service Camp) शुरू करने जा रहा है। ये कैंप 21 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगे। इस कैंप के दौरान आप अपनी कार में किसी भी परेशानी को ठीक करवा सकते हैं।

होंडा द्वारा लगाए जाने वाले सर्विस कैंप में कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर और एंटी रस्ट ट्रीटमेंट (Exterior, Interior & Anti Rust Treatment) जैसे कामों पर अच्छी डील भी मिल सकती है।

इसके अलावा कैंप में कार की सर्विस (Car Service), बैटरी चैक-अप Battery Cheak-up) , इलेक्ट्रिकल सिस्टम (Electrical System), सस्पेंशन (Suspension) सहित कई पार्ट्स की जांच की जाएगी।

इसके साथ ही कंपनी के टेक्नीशियन (Technician) आपको कार की हेल्थ की भी पूरी डिटेल देंगे, जिससे आप समझ सकेंगे कि आने वाले टाइम में कार को किस तरह के काम की जरूरत होगी।

मेगा सर्विस कैंप का लाभ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश

होंडा के सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट कुणाल बहल ने बताया होंडा कार्स इंडिया अपने सभी ग्राहकों को हमेशा बेहतरीन सर्विस देने की कोशिश करती है।

देश भर में शुरू हो रहे मेगा सर्विस कैंप (Mega Service Camp) के जरिए हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इसका लाभ मिल पाए।

कैंप के दौरान ग्राहकों को तय दाम में समय पर होने वाली मेंटिनेंस सर्विस (maintenance service) मिलेगी जबकि रिपेयर (Repair) सहित अन्य कामों पर ऑफर पेश किए जाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker