Top College for MBA? : देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में MBA में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को CAT, XAT, MAT जैसे एग्जाम देने होते हैं। एग्जाम के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है सही कॉलेज का चुनाव करना।
कई बार स्टूडेंट्स इस Confusion में पड़ जाते हैं कि उनके करियर गोल और एम्बिशन के हिसाब से कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा, कौन सा कॉलेज किस शहर में है और उसकी रैंकिंग क्या है।
इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए यहां हम आपको NIRF रैंकिंग 2025 के आधार पर देश के टॉप 10 MBA कॉलेजों की जानकारी दे रहे हैं।
IIM अहमदाबाद फिर नंबर-1
![]()
NIRF रैंकिंग 2025 में मैनेजमेंट कैटेगरी में IIMs का दबदबा बना हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad) ने लगातार छठे साल देश का नंबर-1 मैनेजमेंट कॉलेज बनने का रिकॉर्ड कायम रखा है।
दूसरे स्थान पर IIM बैंगलोर

कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित IIM बैंगलोर को इस साल दूसरा स्थान मिला है। यह संस्थान अपनी बेहतरीन फैकल्टी, वर्ल्ड क्लास करिकुलम और टॉप कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है।
IIM कोझिकोड टॉप-3 में बरकरार
केरल के कोझिकोड में मौजूद IIM कोझिकोड को तीसरा स्थान मिला है। यह संस्थान पिछले कई सालों से लगातार देश के टॉप 3 मैनेजमेंट कॉलेजों में शामिल रहा है।
IIT दिल्ली को चौथा स्थान

NIRF 2025 मैनेजमेंट रैंकिंग में चौथे नंबर पर IIT दिल्ली रहा है। टेक्निकल एक्सपर्टीज के साथ मजबूत मैनेजमेंट प्रोग्राम्स की वजह से यह कॉलेज खास पहचान रखता है।
पांचवें नंबर पर IIM लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित IIM लखनऊ को पांचवां स्थान मिला है। यह संस्थान लीडरशिप डेवलपमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स के लिए जाना जाता है।
IIM मुंबई की मजबूत मौजूदगी
IIM मुंबई, जिसे शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (IIT मुंबई) के नाम से भी जाना जाता है, इस साल छठे स्थान पर रहा। Industry-Oriented Curriculum और बेहतर प्लेसमेंट इसका मजबूत पक्ष माना जाता है।
IIM कलकत्ता सातवें स्थान पर
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित IIM कलकत्ता को NIRF रैंकिंग 2025 में सातवां स्थान मिला है। भले ही यह पहले टॉप 5 में रहा हो, लेकिन अब भी एकेडमिक और प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स मजबूत बने हुए हैं।
IIM इंदौर आठवें नंबर पर
मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद IIM इंदौर को आठवीं रैंक मिली है। यह संस्थान मॉडर्न कैंपस, नए टीचिंग मेथड्स और मजबूत एल्युमनाई नेटवर्क के लिए जाना जाता है।
नॉन-IIM में MDI गुरुग्राम आगे
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) को नौवां स्थान मिला है। नॉन-IIM कॉलेज होने के बावजूद MDI लगातार अच्छे एकेडमिक और प्लेसमेंट रिजल्ट्स देता आ रहा है।
XLRI जमशेदपुर टॉप-10 में शामिल
झारखंड के जमशेदपुर में स्थित XLRI – Xavier School of Management को दसवीं रैंक मिली है। यह खासतौर पर HR और बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के लिए जाना जाता है और देश के टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में अपनी मजबूत पहचान रखता है।


