टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी सूचना, Xiaomi बंद कर रही ये जरूरी सर्विस

Xiaomi Smartphone Update : Xiaomi ने हाल ही में उन डिवाइसेज की लिस्ट जारी की है जिनका सपोर्ट (Support) खत्म कर दिया गया है।

इसका मतलब ये है कि है कि इन उपकरणों को अब MIUI या Android अपडेट नहीं मिलेगा।

अपडेटेड लिस्ट (Updated List) में शामिल Xiaomi, Redimi और POCO फैमिली कुल 6 डिवाइस इस लिस्ट में शामिल हैं।

कंपनी साल में कई बार इस सूची को Update करती है।

आमतौर पर, लिस्ट (List) में में उन पुराने Models को शामिल किया जाता है जिन पर ब्रांड (Brand) अब सपोर्ट नहीं करता है और जो दो या तीन साल पहले उपलब्ध हुआ करते थे।

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर एक सपोर्ट की समाप्ति सूची पब्लिश (Publish) की है।

सूची में अब Xiaomi 11 Lite, Xiaomi Mi 10s, Poco F3, Poco F3 GT, Poco X3 GT, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ शामिल हैं।

आपको बता दें कि ये मॉडल (Model) आगामी हफ्तों में कुछ Update प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इनके लिए अब नई फर्मवेयर डेवलप नहीं करेगी।स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी सूचना, Xiaomi बंद कर रही ये जरूरी सर्विस Important information for smartphone users, Xiaomi is shutting down this important service

डिवाइसेज का किया जिक्र

इस लिस्ट में जिन डिवाइसेज का जिक्र किया गया है उन डिवाइसों के लिए एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच (Android Security Patch) में सुधार नहीं किए जाएंगे।

इसका मतलब है कि इन डिवाइस सॉफ़्टवेयर में सेफ्टी इशूज (Safety Issues) देखने को मिल सकते हैं, सात मॉडलों में से कोई भी भविष्य के MIUI संस्करण के लिए अपडेट नहीं किया जाएगा।

यह संस्करण (Version) इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक नहीं आएगा। इनके उपयोगकर्ताओं को केवल उपलब्ध मुख्य MIUI संस्करण, जो MIUI 14 है, के लिए तैयार रहना होगा।स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी सूचना, Xiaomi बंद कर रही ये जरूरी सर्विस Important information for smartphone users, Xiaomi is shutting down this important service

नए अपडेट मिलने की उम्मीद नहीं !

अगर आप उपरोक्त डिवाइसों में से किसी एक के मालिक हैं तो आपको New Update मिलने की उम्मीद नहीं है।

इसमें सुरक्षा पैच जैसी महत्वपूर्ण अपडेट (Important Update) भी शामिल हैं। इसलिए, आपको अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए अपग्रेड (Upgrade) करना चाहिए।

ऐसा करके, आप सॉफ़्टवेयर अपडेट प्राप्त करते रहेंगे और अपने डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker