झारखंड में पांच लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गंजू गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा चतरा: चतरा जिले के नक्सल समस्या से अति प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर- कुंदा पथ पर स्थित भंगिया गांव से मंगलवार को पुलिस ने एक प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

टीएसपीसी के इस दुर्दांत उग्रवादी नक्सली सब जोनल कमांडर कृष्णा गंजू पर झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये के इनामी घोषित कर रखा था। एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर दो राइफल समेत पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि चतरा के अलावा पलामू तथा लातेहार समेत अन्य जिलों के थानों में भी इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इस उग्रवादी की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है।

उल्लेखनीय है कि टीएसपीसी सब जोनल कमांडर की गिरफ्तारी एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में यह सफलता मिली है।

Share This Article