न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मुड़ागढ़ा में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान रातू रोड के आलोक राज नाम के युवक के रूप में हुई है।
घटना के बाद से परिवार में मातम है। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार सुबह ट्रेन के पटरी के पास टहल रहा था। इसी दौरान टाटा से रांची की तरफ आ रही मालगाड़ी के सामने वह कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक 2 दिन पहले घर के लोगों से लड़ाई कर भाग गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा।