Income Tax Department Raids: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।
विभाग को बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े कारोबारियों पर टैक्स चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर अहम इनपुट मिले थे।

रांची के Pisca Nagdi थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधेया इलाके में स्थित बाबा राइस के आटा और चावल मिल प्लांट पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा।
यहां मशीनों, स्टॉक रजिस्टर, बिल-बुक, Computer System और Digital Record की बारीकी से जांच की जा रही है।
इसके अलावा, नगड़ी के बांध टोली क्षेत्र में स्थित बाबा राइस के एक अन्य प्लांट पर भी अलग टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बिना अनुमति किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

जमशेदपुर में भी आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने कार्रवाई तेज कर दी है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के Circuit House Road नंबर-3 स्थित 33सी नंबर बंगले में सुबह से विभाग की टीम मौजूद है।
यह आवास कारोबारी मनोज चौधरी का बताया जा रहा है। यहां टीम द्वारा वित्तीय दस्तावेजों, खातों और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
वहीं हजारीबाग में भी आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल विभाग की टीमें मिल के Account, Bank Transactions, निवेश और कारोबार से जुड़े तमाम वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी, जिसकी जानकारी स्थानीय Police को भी पहले से नहीं दी गई थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।




