HomeUncategorizedबूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC...

बूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC वैक्सीन?, यहां जानें ‘मन’ में चल रहे सवाल का जवाब

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: कोरोना (CORONA) के नए वैरिएंट (Variant) के खतरे के बीच भारत में पिछले सप्ताह नाक से दी जाने वाली Nasal Vaccine को मंजूरी दे दी गई है।

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इस वैक्सीन को INCOVACC नाम दिया गया है। यह दुनिया की पहली Nasal Vaccine है। वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

किसे यह Vaccine दी जा सकेगी और किसे नहीं, इस खबर में विस्तार से समझते हैं।

बूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC वैक्सीन?, यहां जानें आपने में चल रहे सवाल का जवाब

जानें किसे लगाई जाएगी यह Vaccine

18 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को यह वैक्सीन लगाई जा सकेगी। जो लोग कोरोना की दो वैक्सीन ले चुके हैं वहीं इसे लगवा सकेंगे।

इस Vaccine को भारत बायोटेक और अमेरिका (America) की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) ने मिलकर तैयार किया है। बता दें कि इस Vaccine को सरकार ने इस साल 6 सितंबर को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी थी।

बूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC वैक्सीन?, यहां जानें आपने में चल रहे सवाल का जवाब

किसे नहीं दी जा सकेगी वैक्सीन

इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज (Booster Dose) के रूप में किया जा सकेगा। ऐसे में अगर किसी ने पहले से ही कोरोना की अन्य Vaccine का बूस्टर ले लिया है तो उन्हें यह वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। दरअसल दो Booster Dose के बीच गैप रहता है। ऐसे में किसी और वैक्सीन का बूस्टर लेने वालों को यह वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

बूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC वैक्सीन?, यहां जानें आपने में चल रहे सवाल का जवाब

Cowin Platform पर मिली मंजूरी

अब इसे cowin पोर्टल पर लिस्टेड करने की मंजूरी भी मिल गई है। इससे पहले इस पोर्टल पर सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और कोवोवैक्स (Covavax), रूस की स्पूतनिक वी (Sputnik V) और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बीवैक्स (Corbevax) लिस्टेड है। अब INCOVACC को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। यह दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है।

बूस्टर डोज के बाद लेना होगा नाक से दी जाने वाली INCOVACC वैक्सीन?, यहां जानें आपने में चल रहे सवाल का जवाब

कहां और कैसे लगेगी

इस vaccine के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए cowin.gov.in पर रजिस्टर करवाना होगा। INCOVACC वैक्सीन नाक से दी जाएगी। इसमें इंजेक्शन नहीं होगा। इसमें ड्रॉप के जरिए दवा को नाक में डाला जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसकी दो डोज है। हर डोज में 4-4 ड्रॉप नाक में डाली जाएगी। दोनों डोज में चार हफ्ते का फर्क (अंतर) होना जरुरी है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...