India beat Nepal by 88 runs in Champions Spirit Cup: भारत और नेपाल के बीच दिव्यांग खिलाड़ियों की तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज चैंपियन स्पिरिट कप (Champion Spirit Cup) का पहला मुकाबला भारत ने शानदार तरीके से जीत लिया।
यह मैच उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 88 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने किया सीरीज का उद्घाटन
सीरीज का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JACA) के सचिव सौरभ तिवारी ने किया।
उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों के खेल की सराहना की और कहा कि इन खिलाड़ियों का जज्बा और प्रतिभा वाकई प्रेरणादायक है। उन्होंने भारत और नेपाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मैच में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया. टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए।
भारतीय कप्तान सूव्रो जोरदर ने 57 गेंदों में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। राहुल शर्मा ने 30 रन बनाए, जबकि सैयद शाह अजीज और आकिब मलिक ने 25-25 रन का योगदान दिया। नेपाल की ओर से दीपक ने 2 विकेट हासिल किए।
नेपाल की टीम 77 रन पर सिमटी, साजिद बने मैन ऑफ द मैच
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से साजिद तंबोली और जितेंद्र बाग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साजिद तंबोली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन, राउंड टेबल इंडिया और अन्य संस्थाओं का अहम सहयोग रहा। अंपायर, स्कोरर और कमेंटेटर की भूमिका भी सराहनीय रही।




