रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच टिकट के दाम हुए तय, देखें लिस्ट

NEWS AROMA
India-New Zealand T-20 match ticket prices fixed in Ranchi see list

रांची: भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच 27 जनवरी को रांची के JSCA स्टेडियम में T-20 मैच खेला जाएगा।

इसके लिए JSCA ने शनिवार की शाम टिकटों के दाम तय कर दिए।

सबसे कम दर की टिकट 1 हजार रुपये की होगी, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपये का होगा। रांची में सीरीज का पहला मैच होगा।

India-New Zealand T-20 match ticket prices fixed in Ranchi, see list

इस दिन से मिलेंगे टिकट 

मैच के टिकट रांची में JSCA के काउंटर से 24 जनवरी से मिलने शुरू हो जाएंगे। 24 जनवरी से 26 जनवरी तक स्टेडियम के वेस्ट गेट के समीप टिकट काउंटर में टिकट की बिक्री होगी। 

वहीं, JSCA के सदस्यों के लिए कंप्लीमेंट्री पास और टिकट की बिक्री 23 जनवरी को MS धोनी पवेलियन में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 22 जनवरी को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में पास व टिकट बांटे जाएंगे।

Wing A

● लोअर टियर – 1300

● अपर टियर – 1000

Wing B

● लोअर टियर – 1800

● अपर टियर – 1400

Wing C

● लोअर टियर – 1300

● अपर टियर – 1000

Wing D

● लोअर टियर – 1700

● स्पाइस बॉक्स – 1600

अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) की टिकट की दरें

● प्रीमियम टैरेस – 2200

● प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10000 (विद हॉस्पिटैलिटी)

● हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटैलिटी)

● कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटैलिटी)

● कॉरपोरेट लॉन्ज – 8000 (विद हॉस्पिटैलिटी)

MS धौनी पवेलियन

● लग्जरी पार्लर ईस्ट – 6000 (विद हॉस्पिटैलिटी)

x