Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (7 मई 2025) को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब देने का पूर्ण अधिकार है।
पाक सेना ने दावा किया कि भारत ने PoK के कोटली, मुजफ्फराबाद, बाग और पंजाब के बहावलपुर, मुरीदके में पांच ठिकानों पर हमले किए, जिसमें 3 लोग मारे गए और 12 घायल हुए।
शहबाज शरीफ का बयान
शहबाज शरीफ ने कहा, “भारत ने पांच कायराना हमले किए। दुश्मन के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। पूरा देश पाक सशस्त्र बलों के साथ है।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले वाली जगहों का दौरा करने की चुनौती दी ताकि यह साबित हो कि भारत ने आतंकी ठिकाने या नागरिकों को निशाना बनाया। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी दी, “पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा।
हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जैसा चुकाया जाता है।”
पाक सेना का दावा
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने ARY न्यूज को बताया कि भारत ने हवाई और मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर की सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन ठिकाने, और बाग को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा, “हमारी वायुसेना के सभी जेट विमान हवा में हैं।” पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र को सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया।
चौधरी ने दावा किया कि हमलों में 3 नागरिक मारे गए और 12 घायल हुए, लेकिन आतंकी ठिकानों की कोई पुष्टि नहीं की।