India-Pakistan tension: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है। 7 मई देर रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर सहित 15 भारतीय शहरों पर 100 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागकर हमला करने की कोशिश की। भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद, सरगोधा, और मुल्तान में पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया, जिसमें AWACS (Airborne Warning and Control System) और HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम शामिल हैं।
भारत ने तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट्स-दो JF-17 और एक F-16-भी मार गिराए। X पर यूजर्स लिख रहे हैं, “भारत का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं।”
पाकिस्तान की नाकाम साजिश
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 7-8 मई की रात 1:30 AM से 2:30 AM के बीच पाकिस्तान ने PL-15, SD-10 मिसाइलें और ड्रोन दागे, जो जम्मू (पुंछ, राजौरी), पंजाब (अमृतसर, जालंधर, लुधियाना), और राजस्थान (जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी) के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश थीं। जैसलमेर में 70 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं।
बहुत ही बड़ी खबर!
“हमारे F16 फाइटर जेट को भारत ने मार गिराया।
पाकिस्तान ने खुद किया स्वीकार हमारे 2 JF-17 और 1 F16 फाइटर जेट को भारत ने मार गिराया है।” pic.twitter.com/CzwHP5GCqo
— Panchjanya (@epanchjanya) May 8, 2025