India-South Africa ODI Match: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) रांची ने JSCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए टिकटों की कीमतों की घोषणा कर दी है।
बुधवार को जारी की गई दरों के अनुसार, टिकटों की न्यूनतम कीमत 1200 रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये तक निर्धारित की गई है।
सबसे सस्ते टिकट ईस्ट और वेस्ट हिल एरिया के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, विंग A, विंग B, विंग C और विंग D के लोअर तथा अपर टियर के टिकट 1300 से 2200 रुपये तक की रेंज में मिलेंगे।
आम दर्शकों के लिए टिकटों की बिक्री की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि 25 या 26 नवंबर से स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने टिकट काउंटर से ऑफलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी उपलब्ध होगी।
सदस्यों के लिए 23-24 नवंबर को टिकट वितरण, धोनी पवेलियन में मिलेंगे पास
JSCA के सदस्यों को टिकट और पास 23 नवंबर को कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर से और 24 नवंबर को JSCA स्टेडियम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
धोनी पवेलियन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पास वितरित किए जाएंगे।लाइफ मेंबर्स अधिकतम 5 टिकट खरीद सकेंगे, जिनकी कीमत 1300 से 7000 रुपये तक होगी।
जिला इकाइयां 50 टिकट 1300 रुपये वाले और 50 टिकट 2000 रुपये वाले प्राप्त कर सकेंगी। संबद्ध स्कूल, क्लब और संस्थान 15 टिकट 1300 रुपये वाले तथा 10 टिकट 2000 रुपये वाले खरीद सकेंगे।


