झारखंड

इंडिगो और स्पाइसजेट ने की कई नई उड़ानों की घोषणा

नई दिल्ली : विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से कहा गया कि 28 मार्च से अगरतला, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और तिरुपति से 22 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

एयरलाइन ने कहा, इंडिगो द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना आरसीएस के तहत अगरतला-आइजोल के बीच नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

इसके अलावा भुवनेश्वर-पटना, जयपुर-वडोदरा, चेन्नई-वडोदरा, बेंगलुरु शिर्डी, पटना-कोच्चि और राजमुंदरी-तिरुपति के बीच भी विशेष उड़ान सेवा आरंभ की जाएगी।

विमान कंपनी कोलकाता-गया, कोच्चि-त्रिवेंद्रम, जयपुर-सूरत और चेन्नई-सूरत के बीच भी 28 मार्च से उड़ान सेवा शुरू करेगी।

गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने घरेलू विमान सेवाओं के किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा 10 से 30 फीसदी तक बढ़ा दी थी।

स्पाइसजेट विमानन कंपनी ने बताया कि वह अजमेर, जैसलमेर, अहमदाबाद और बेंगलुरु समेत विभिन्न शहरों से फरवरी में 24 नई घरेलू उड़ान शुरू करेगी।

विमानन कंपनी ने बताया कि यह अजमेर-मुंबई मार्ग और अहमदाबाद-अमृतसर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने वाली एक मात्र विमानन कंपनी है।

नई उड़ानों में जैसलमेर को दिल्ली और अहमदबाद से जोड़ने वाली चार नई मौसमी उड़ानें भी शामिल हैं।

विमानन कंपनी अहमदाबाद-बेंगलुरु, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-दिल्ली मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker