भारत

बीमार पड़े व्यक्ति के लिए IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मौत

नई दिल्ली: मदुरै-दिल्ली (Madurai-Delhi) IndiGo के एक विमान में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। शनिवार की शाम विमान (Flight) को चिकित्सकीय आपात (Medical Emergency) स्थिति के बाद इंदौर हवाईअड्डे (Indore Airport) की ओर मोड़ दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि विमान के इंदौर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यात्री अतुल गुप्ता की उम्र करीब 60 वर्ष थी। वह इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की उड़ान 6A-2088 पर सवार थे और यात्रा के बीच हालत बिगड़ने के कारण उनके मुंह से खून बहने लगा।

बीमार पड़े व्यक्ति के लिए IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मौत

गुप्ता को हवाईअड्डे से अस्पताल ले जाया गया

मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के कारण मदुरै-दिल्ली फ्लाइट को इंदौर (Indore) डायवर्ट किया गया और यह शाम करीब 5.30 बजे वहां उतरी।

गुप्ता को हवाईअड्डे (Airports) से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि गुप्ता रक्तचाप (Gupta Blood Pressure) और मधुमेह सहित कुछ बीमारियों से पीड़ित थे।

अधिकारियों ने बताया कि विमान ने आखिरकार शाम करीब 6.40 बजे दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरी। सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता नोएडा के रहने वाले थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker