विदेश

लाइ चिंग ने ली ताइवान के राष्ट्रपति पद की शपथ, चीन के कट्टर विरोधी…

लंबे समय से चीन की चुनौतियों का सामना कर रहे ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ।

New President of Taiwan Lai Ching : सोमवार को चीन (China) के कट्टर विरोधी माने जाने वाले लाइ चिंग (Lai Ching) ने ताइवान (Taiwan) के राष्ट्रपति (President) पद की शपथ (Oath) ली।

लंबे समय से चीन की चुनौतियों का सामना कर रहे ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ।

मौके पर 12 देशों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। इसमें अमेरिका, जापान और यूरोप के कई देशों के अधिकारी शामिल थे।

अमेरिका से रक्षा आयात बढ़ाने पर जोर

लाइ को विलियम नाम से भी जाना जाता है। लाइ ने जोर दिया कि वह ताइवान की सुरक्षा के लिए अपने करीबी अमेरिका से रक्षा आयात बढ़ाएंगे।

आए दिन ताइवान की सीमा में अपने विमान भेजने वाले चीन से निपटने के लिए राष्ट्रपति चिंग ने अमेरिका से अडवांस विमान खरीदने की भी बात कही है।

उन्होंने कहा कि रक्षा उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा और देश में ही सबमरीन और एयरक्राफ्ट का निर्माण होगा। इसके अलावा अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और फिलीपीन्स जैसे देशों से सहयोग बढ़ाने की भी बात कही है।

ताइवान में समलैंगिक विवाह को मान्यता

64 साल के लाइ ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति की भी हितकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि ताइवान एशिया का पहला देश है जिसने समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) को मान्यता दी है। त्साई के दूसरे कार्यकाल के दौरान चिंग उपराष्ट्रपति थे।

2017 में उन्होनें खुद को ताइवान की स्वतंत्रता का अग्रदूत बताया था।

त्साई के कार्यकाल में ताइवान ने अमेरिका से करीबी बढ़ाई थी। कोरोना काल में राष्ट्रपति त्साई के कामों की काफी तारीफ की गई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker