विदेश

दक्षिण अफ्रीका ने लागू किए सख्त कोविड नियमजो

हानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है, इस वजह से दक्षिण अफ्रीका में सोमवार से लॉकडाउन – 2 की शुरुआत होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार हफ्तों में औसतन 3,745 नए संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

रामफोसा ने रविवार रात कहा, देश के कई हिस्सों में संक्रमणों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले महीने कोविड सकारात्मकता दर का अनुपात लगभग 4 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

आर्थिक हब गौतेंग समेत चार प्रांत तीसरी लहर में प्रवेश कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फ्री स्टेट, उत्तरी केप, उत्तर पश्चिम और गौतेंग के प्रांत संक्रमण की तीसरी लहर की दहलीज पर पहुंच गए हैं।

अगर नहीं संभले तो कुछ समय बाद पूरा देश तीसरी लहर में प्रवेश कर चुका होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि कैबिनेट ने इसलिए फैसला किया है कि देश को सोमवार से एडजस्टेड अलर्ट लेवल 2 पर रखा जाएगा।

सोमवार को फिर से शुरू किए जाने वाले कुछ सख्त उपायों में, कर्फ्यू के घंटे रात 11 बजे से शुरू होंगे और 4 बजे समाप्त, रेस्तरां, बार और फिटनेस सेंटर जैसे गैर जरूरी प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे तक बंद करना होगा।

सभी सभाएं अधिकतम 100 लोगों के घर के अंदर और 250 लोगों के बाहर सीमित होंगी।

रामाफोसा ने कहा कि 67 प्रतिशत से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को जॉनसन एंड जॉनसन जैब का टीका लगाया गया है, जिसके लिए केवल एक खुराक की आवश्यकता होती है, जबकि 480,000 से अधिक वृद्ध लोगों को फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक मिली है।

उन्होंने कहा कि हमने देश में सभी वयस्कों लगभग 40 मिलियन लोग तक पहुंचने के लिए पर्याप्त टीके हासिल कर लिए हैं।

इसमें जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की 31 मिलियन खुराक के साथ साथ फाइजर वैक्सीन की 20 मिलियन खुराक शामिल हैं।

रामफोसा ने कहा, अभी, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे देश के हर हिस्से में जितनी जल्दी हो सके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए हमारे टीकाकरण अभियान को बढ़ाना है।

सोमवार तक, दक्षिण अफ्रीका के कुल कोरोनावायरस केसलोएड और मरने वालों की संख्या क्रमश 1,662,825 और 56,439 थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker