झारखंड

झारखंड में शुरू हो रही 6 फरवरी से मैट्रिक- इंटर की परीक्षा, 24 जिलों में इतने सेंटर…

JAC Matric-Inter Examination: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड की इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं में इस बार 766520 छात्रों ने फॉर्म भरा है। 24 जिलों में 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक में 421678 और इंटर में 344842 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। रांची जिला में लगभग 70000 छात्रों के लिए 157 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रांची में मैट्रिक में लगभग 40000 और इंटर में 30000 छात्र, जिसमें मैट्रिक के लिए 100 और इंटर के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए।

मैट्रिक के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 परीक्षा केंद्र

मैट्रिक के लिए 1238 और Inter के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्र-छात्राओं का Admit Card भेजा जा चुका है। परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जरूरी सभी सुविधाएं सेंटर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

OMR शीट पर नहीं होगी परीक्षा

इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा OMR शीट पर नहीं ली जाएगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहले पाली में 9:45 से 1 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में 2 से 5:20 बजे तक इंटर की परीक्षा होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker