Jamshedpur Adityapur Station : जमशेदपुर जिले के आदित्यपुर स्टेशन (Adityapur Station)पर RPF जवानों के औचक जांच के दौरान 8 ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया जो लोकल ट्रेनों में गेट पर ही बैठे हुए थे।
वहीं दूसरी ओर, ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री (Food Item) बेचने के आरोप में भी RPF ने चार लोगों को पकड़ा है।
सभी को रेलवे अदालत में पेश किया, जहां से सभी जुर्माना देकर छूटे हैं। बताते चलें इससे पूर्व आदित्यपुर RPF ने 15 लोगों को Railway Act उल्लंघन के आरोप में पकड़कर जुर्माना वसूला था।