Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तारपूर्व नियोजित थी हत्या, आपराधिक गिरोह की थी संलिप्तताजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के रत्ननगर रोड पर 9 अक्टूबर की शाम हुए चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपितों-प्रजुल्ल पाजी उर्फ श्रवण कुमार निर्मलकर, विजय उर्फ विशाल स्वदेश और विजय कार्तिक-को गिरफ्तार किया।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर को तीनों आरोपी एक कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05DZ5810) से रत्ननगर रोड पहुंचे और दीप राज वास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए। गोलीबारी में दीप राज की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में बिष्टुपुर थाना में केस नंबर 96/25, धारा 310(2) और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूर्व नियोजित थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी और इसमें एक आपराधिक गिरोह शामिल था। शहर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी ने कई दिनों तक छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
आरोपितों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपित पहले भी हत्या, लूटपाट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में जेल जा चुके हैं।छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, सन्नी वर्धन, थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार, तस्लीम हुसैन खां और राहुल कुमार शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
गुरुवार को शहर के पुलिस अधीक्षक कुमार शिवा आशीष ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।


