Hijab Controversy : जमशेदपुर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला दहन और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

0
9
Advertisement

जमशेदपुर: हिजाब के नाम पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।

साथ ही मांग की है कि जमशेदपुर के माहौल को हिजाब प्रकरण में झुलसाने के प्रयास पर तत्काल रोक लगाई जाए।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों में चंदन पांडे, सूरज कुमार हर्ष यादव, प्रिंस मिश्रा, विशाल यादव सहित अनेक लोग गुरुवार को जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।

इसमें मांग की कि ऑल इंडिया मेरिट सोशल वेलफेयर फंड के द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पुतला दहन और प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए।

वे कर्नाटक में हो रहे हिजाब प्रकरण को लेकर जमशेदपुर के माहौल को खराब करना चाह रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने साकची थाना प्रभारी को भी ज्ञापन दिया है।