जाह्नवी कपूर की ‘Good Luck Jerry’ OTT प्लेटफार्म पर 29 जुलाई को होगी स्ट्रीम

0
8
Advertisement

मुंबई: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

यह 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘कोलामावू कोकिला’ का रीमेक है। जाह्नवी इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चर्चा में हैं।

वहां की स्थानीय बोली सीखनी पड़ी :जाह्नवी

‘गुड लक जेरी’ (‘Good luck Jerry’) थ्रिलर है। इसके निर्देशक सिद्धार्थ सेन और सह निर्माता आनंद एल राय हैं। इसमें जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत भी हैं।

जाह्नवी कहती हैं-‘ गुड लक जेरी में वह बिहार की लड़की की भूमिका में हैं। इस किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण रहा।

इसके लिए वहां की स्थानीय बोली सीखनी पड़ी। वह कभी बिहार नहीं गईं। इसलिए बिहार के परिवेश (Environment) को अच्छी तरह से समझने में काफी वक्त लगा।’