भारत

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: सुप्रिया सुले

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party), शिवसेना और आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे को उठाया, जिसमें राकांपा नेता सुप्रिया सुले (Leader Supriya Sule) ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राजग द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष उल्लेख किया।

कई विपक्षी नेताओं से विभिन्न मामलों में पूछताछ की

बैठक के बाद पत्रकारों (Journalists) से सुले ने कहा, ”जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। धारणा यह भी है कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की विस्तारित शाखा के रूप में किया जा रहा है।”

ज्ञात हो कि ED ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) समेत कई विपक्षी नेताओं से विभिन्न मामलों में पूछताछ की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker