झारखंड

बोकारो : दामोदर नदी के किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी जारी, तेनुघाट डैम के खोले जाएंगे तीन गेट

बोकारो: झारखंड में दो दिनों से लगातार हो रही तेज आंधी एवं भीषण बारिश (Strong thunderstorm and heavy rain) के कारण तेनुघाट बांध का तीन रेडियल गेट (Three radial gate) खोले जाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को दोपहर तीन से चार बजे के बीच बांध का तीन रेडियल गेट खोला जाएगा।

दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोग विशेष सतर्कता बरतें

उल्लेखनीय है कि दामोदर नदी का जलस्राव बढकर लगभग 18000/510.09 क्यूसेक/Cubic meter प्रति सेकेण्ड हो जायेगा।

इसे लेकर प्रबंधन ने Alert जारी किया है कि जरूरत पड़ने पर बांध के और भी गेट खोला जा सकता है।

ऐसे में आम जनों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रबंधन ने कहा कि दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोग विशेष सतर्कता बरतें।

इसकी जानकारी नोडल पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण कोषांग तेनुघाट बांध (Koshang Tenughat Dam) प्रमण्डल तेनुघाट ने दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker